चाचौड़ा: चाचौड़ा थाना पुलिस ने बीनागंज मंडी और पटौदी गांव से 10 जुआरियों को ₹5,150 के साथ किया गिरफ्तार
Chachaura, Guna | Oct 17, 2025 चाचौड़ा थाना पुलिस ने दो स्थानों से जुआ खेलते 10 लोगों को पकड़ा है। 17 अक्टूबर को थाना प्रभारी ने बताया, 16 और 17 अक्टूबर की रात बीनागंज कृषि मंडी से 6 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा, ₹2.800 जप्त किए। 17 अक्टूबर दोपहर में पटौदी गांव में जुआ खेलते चार लोगों को पकड़ा ₹2.350 जप्त किए। कुल 10 लोगों से 5,150 रुपए जप्त कर मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।