गावां: भारी बारिश से मेला में लगने वाले ब्रेक डांस के सारे हिस्से डूबे
Gawan, Giridih | Sep 26, 2025 गावां में शुक्रवार की शाम चार बजे से हुए जोरदार बारिश ने आम लोगों को उमश गर्मी से राहत दी। वहीं शारदीय नवरात्रि में बारिश का असर नजर आया। गावां बाजार में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर लगाने वाले मेला में ब्रेक डांस के सारे पार्ट्स डूब गए।