शाहगढ़: कदम पंचमी का तीन दिवसीय मेला शुरू, छह दशक से लग रहा है मेला
Shahgarh, Sagar | Oct 25, 2025 कदम पंचमी का तीन दिवसीय मेला प्रारंभ , छह दशक से लग रहा है शाहगढ़ में कदम पंचमी का मेला शाहगढ़ नगरपरिषद क्षेत्र का प्रसिद्ध कदम पंचमी का मेला आज शनिवार से प्रारंभ हो गया है , तीन दिवसीय मेले में शाहगढ़ तहसील क्षेत्र सहित छतरपुर , टीकमगढ़ जिले एवं उत्तरप्रदेश के ग्रामों से , बड़ी संख्या में कार्तिक माह का व्रत रखने वाली महिलाएं , कदम के वृक्ष की पूजा करने....