पुरानी कोतवाली के सामने जैन पाठशाला ट्रस्ट की दुकानो में व्यवसाय कर रहें व्यापारी आज मंगलवार दोपहर 12:30 मिनट पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे थे। जहां उन्होंने बताया वे दुकानो 40 से 50 वर्षो से व्यवसाय कर रहे। ट्रस्ट द्वारा दुकानो के ऊपरी हिस्से में मशीनों से तोड़फोड़ बिना अनुमति की जा रही। ताकि नीचे भी दुकाने जर्जर हो जाए। और उन्हें हमेशा के लिए हटा दिया जाए।