रोह: नवादा: जिले के दो अग्निशमन कर्मियों का तबादला, रोह और कौआकॉल थाने में अगले आदेश तक तैनाती
Roh, Nawada | Oct 8, 2025 जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इन कर्मियों को अगले आदेश तक अनुमंडल अग्निशामालय से रोह और कौआकॉल थानों में पदस्थापित किया गया है। धर्मेन्द्र कुमार को रजौली अग्निशामालय से रोह थाना में स्थानांतरित किया गया है। वहीं,करण कुमार को नवादा अग्निशामालय से कौआकॉल थाना में भेजा गया है। 9:30 बजे मंगलवार को जानकारी प्राप्त हुआ है।