जनपद बाराबंकी के फतहाबाद क्षेत्र में बड़ेल चौराहे के पास संचालित तीन ओयो होटलों पर प्रशासन ने गुरुवार करीब 4 बजे कार्रवाई की है। वैध दस्तावेज न होने और नियमों के उल्लंघन के चलते इन होटलों में प्रशासन के द्वारा तला लगा दिया गया।यह कार्रवाई वार्डवासियों की लगातार शिकायतों एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद की गई।