थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम नित्यानंदपुर नगली में 18 माह के बच्चे की हत्या कर संदूक में दबा शव पुलिस ने किया बरामद
Siyana, Bulandshahr | Oct 15, 2025
थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम नित्यानंदपुर नगली में 18 माह के बच्चे की हत्या कर पड़ोसी ने अपने ही घर के संदूक में शव को दवा दिया। बुधवार को थाना पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चों की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।