अर्जुंदा नगर के लवली रेस्टोरेंट संचालक संतोष देवांगन के इकलौते बेटे दुर्गेश देवांगन क शव अर्जुंदा के बस स्टैंड के समीप एक बिरियानी सेंटर में संदिग्ध अवस्था में मिला था परिजन शुरुआत से ही उसकी हत्या होने का आशंका जाता रहे थे पीएम रिपोर्ट आने के बाद उसकी हत्या होने स्पष्ट हो गया है जिसका खुलासा अर्जुंदा पुलिस जल्द कर सकती है।