बिसवां: सकरन थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर करंट की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम
Biswan, Sitapur | Oct 19, 2025 सकरन क्षेत्र में रविवार की सुबह दो अलग-अलग गांवों में हुए दर्दनाक हादसों में करंट की चपेट में आकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। पहली घटना अदवारी गांव की है, जहां रामस्वरूप चौहान का चार वर्षीय पुत्र राजबीर (राजा) घर के बाहर खेलते समय बिजली के खंभे से लटके अर्थिंग तार के संपर्क में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना क्योटाना में हुई।