चरखी दादरी: तबादले के विरोध में च.दादरी निगम कार्यालय पर बिजलिकर्मियों का प्रदर्शन, 23 से काम बंद करने की चेतावनी
सब यूनिट झोझू कलां में कार्यरत बिजली कर्मचारियों का तबादला किए जाने का जिलेभर के बिजलीकर्मी विरोध जता रहे है। वे तबादला रद्द करने की मांग कर रहे है और उसको लेकर निगम कार्यालय पर दो घंटे का धरना दे रहे हैं। धरनारत कर्मचारियों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उनकी मांग पूरी नहीं करने पर 23 अक्टूबर से पूरा दिन काम बंद कर धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।