पथरगामा: पथरगामा के टेंगर ग्राम में घर के गलियारे से बाइक चोरी, थाने में प्राथमिकी दर्ज
माछीताड़ पंचायत अंतर्गत टेगर ग्राम में विगत दिनों रात्रि में घर के गलियारी से बाइक की चोरी हो जाने पर बाइक मलिक अनुज कुमार के द्वारा पथरगामा थाने में लिखित आवेदन दिया था जिसमें रविवार को 3:00 बजे शाम में थाना कांड संख्या 171/25 बी एन एस के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है।