पनागर: ठनठन पाल मंदिर के पीछे सट्टापट्टी लिखता आरोपी गिरफ्तार, ₹370 और सट्टापट्टी जब्त
बरेला थाना पुलिस को बुधवार दोपहर 2 बजे के करीब सूचना मिली की ठनठन पाल मंदिर के पीछे एक युवक अवैध लाभ अर्जित करने सट्टापट्टी लिख रहा है।सूचना पर मौके पर दबिश देते हुए गौरव दुबे को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से सट्टापट्टी और लगवाड़ी कि रकम 370 रु जब्त करते हुए जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।