जहाज़पुर: जहाजपुर की उपजेल में नशे में धुत जेलर का हंगामा, प्रहरी से मारपीट और पुलिस से की बदतमीजी, पुलिस ने कराया मेडिकल
पुलिस ने बुधवार सुबह 11 बजे बताया कि जहाजपुर उपजेल में मंगलवार देर शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब जेलर ओमप्रकाश लेगा नशे की हालत में अर्धनग्न अवस्था में जेल परिसर पहुंचा। यहां ड्यूटी पर तैनात प्रहरी मोहनलाल से उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट की। बचने के लिए प्रहरी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, लेकिन जेलर ने पीछा करते हुए डंबल से हमला करने की कोशिश की। मामला बिग