जुरहरा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि भारतपुर आईजी व डीग एसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए साइबर ठगीं के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में अनुसंधान जारी है। आरोपी होटल में रूम बुक करने के नाम पर कर रहे थे ठगी। मंगलवार रात 8 बजे थाना अधिकारी ने दी जानकारी।