उन्नाव: काशीराम कालोनी में स्थित नगर पालिका उन्नाव की गौशाला का निरीक्षण उन्नाव डीएम ने किया, ठंड से बचाव के लिए इंतजाम देखे
Unnao, Unnao | Dec 1, 2025 उन्नाव के काशीराम कालोनी में स्थित नगर पालिका उन्नाव की गौशाला का उन्नाव डीएम गौरांग राठी ने आज सोमवार को दोपहर 3:00 बजे अधिकारियों के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया है,साथ ही गौशाला में गौवंशों को ठंड से बचानें के लिए इंतजामों का निरीक्षण किया है,इसी दौरान गोवंश को हरा चारा,खाली चोकर,पशु आहार भूसा की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया हैं