जलेसर: थाना जलेसर पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गांव गोपालपुर के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Jalesar, Etah | Nov 9, 2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मेंजलेसर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए 03 नफर अभियुक्तगण को 9 नबवर दिन रविवार को अन्तर्गत धारा 170 BNSS में गिरफ्तार किया, गिरफ्तार अभियुक्त गजेन्द्रपाल पुत्र बलबन्त सिंह,नरेश,दिनेश पुत्रगढ़ भूमिराज नि,गण ग्राम गोपालपुर के खिलाफ शाम थाना से आवशक कार्यवाही की गई।