ऊना: विधायक विवेक शर्मा ने पनोह गांव में रास्ता निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने पनोह गांव में प्रस्तावित रास्ते के निर्माण स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से समझौता न हो ताकि ग्रामीणों को भविष्य में परेशानी न झेलनी पड़े। विधायक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्रामीण विकास और सड़क संपर्क को सुदृढ़ करना है।