रादौर के मेन बाजार स्थित देवी मंदिर में मासिक संकीर्तन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे और माता रानी की भक्ति में लीन नजर आए। शाम छह बजे मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान भजन मंडली व श्रद्धालुओं ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। भजन मंडली द्वारा गाए गए माता रानी के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। संकीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं ने माता रानी से सुख-समृद्धि व परिवार की खुशहाली की कामना की।