कोल: मेलरोज बाईपास पर घटिया सामग्री से सड़क निर्माण कराने का आरोप, BVS ने नगर निगम के घेराव का किया ऐलान
Koil, Aligarh | Jan 15, 2026 मेलरोज बाईपास पर घटिया सामग्री से सड़क निर्माण कराने का आरोप BVS ने नगर निगम पर लगाया है। संगठन के अध्यक्ष पंडित केशव देव का कहना है कि नगर निगम के द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है। जिस सामग्री से सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है वह बहुत ही घटिया सामग्री है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार के द्वारा डस्ट से सड़क का बेस बनाया जा रहा है।