फरीदाबाद: बल्लभगढ़: MLA मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 3 में ₹25 लाख की RMC सड़क निर्माण का शिलान्यास किया
विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं० मूलचंद शर्मा ने आज सेक्टर 3 में दाना पानी पार्क के बराबर करीब 25 लाख की लागत से RMC से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। यह सड़क सेक्टर 3 सामुदायिक भवन रोड को बायपास गुरुग्राम कैनाल रोड से जोड़ने का काम करेगी। इसके बाद जल्द ही खाटूशाम मंदिर से लेकर तिगांव रोड तक डबल रोड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। आज बा