मांट: ओहावा अंडरपास के समीप नशीले पाउडर समेत पकड़े गए युवक का सुरीर पुलिस ने किया चालान
Mat, Mathura | Oct 7, 2025 ओहावा अंडरपास के समीप नशीले पाउडर समेत पकड़े युवक का सुरीर पुलिस ने किया चालान थाना सुरीर पुलिस ने 6 अक्तूबर की शाम ओहवा अंडरपास के समीप से सुरीर कलां निवासी पृथ्वी सिंह उर्फ राजेश को 188 ग्राम नशीले पाउडर के साथ पकड़ा था।सात अक्टूबर की दोपहर एक बजे सुरीर पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए उसका चालान करते हुए कोर्ट में पेश करने भेज दिया।