सुगौली: सुगौली के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों से निकली बेल पूजा और मां दुर्गा के निमंत्रण को लेकर शोभा यात्रा
माता दुर्गा के निमंत्रण और बेल पूजा को लेकर पूजा पंडालों से निकली शोभा यात्रा। रविवार की संध्या करीब चार बजे निकली शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जिसमे ढोल,झाल और डमरू बजाते,माँ दूर्गा का जयकारा लगाते भक्त बेल पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए।