रानीगंज प्रखंड के उपप्रमुख कलानंद सिंह ने रविवार को गुंडा बैंक के एक कर्मी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बैंक से जुड़े लेन-देन की राशि का भुगतान बैंक परिसर में ही लिया जाए। ग्राहकों—विशेषकर महिलाओं—को देर रात तक पैसे के लिए परेशान करना न तो उचित है और न ही स्वीकार्य।