एत्मादपुर: आवल खेड़ा गायत्री मंदिर के सामने दुकान पर सो रहे व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ
Etmadpur, Agra | Oct 22, 2025 आगरा के थाना बरहन क्षेत्र में आवल खेड़ा गायत्री मंदिर के सामने दुकान पर सो रहे व्यक्ति का मोबाइल एक चोर चोरी कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चुपचाप आकर मोबाइल निकालकर फरार होता दिखा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है। घटना 1–2 दिन पुरानी बताई जा रही है और आसपास के कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।