उन्नाव: थाना माखी क्षेत्र के मचकोरिया निवासी युवक के साथ हुई मारपीट, घायल युवक को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती
Unnao, Unnao | Oct 6, 2025 माखी थाना क्षेत्र के मचकोरिया गांव में रविवार शाम 06 बजे युवक के साथ मारपीट हुई है। मेला देखकर लौट रहे युवक अपने घर के सामने पहुंचा ही था कि तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी । विरोध करने पर कार सवार युवको ने इस युवक के साथ जमकर मारपीट की है। कार सवार गांव में रिश्तेदारी में आए हुए थे। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई घायल को जिला अस्पताल लगाया ।