गोटेगांव: रेलवे टिकट होने पर भी आरपीएफ ने वसूला जुर्माना, करकबेल के पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप
नरसिंहपुर में रेलवे सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जिले में आम यात्रियों को कथित रूप से झूठे चेन पुलिंग मामलों में फंसाने का आरोप लगा है। पीड़ित यात्रियों का कहना है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया, फिर भी आरपीएफ ने न तो उनकी बात सुनी, न ही निष्पक्ष जांच की, बल्कि उन पर जबरन केस बनाकर जुर्माना वसूला गया।मामला करकबेल निवासी