कोरांव: कोरांव क्षेत्र में दशक बाद भी कोटर और तेंदुआ खुर्द की सड़कें नहीं हो सकी काली, युवाओं में आक्रोश
कोरांव क्षेत्र में आजादी के कई दशक बीतने के बाद विकास का बड़े-2 दावा करने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ जिम्मेदारों का स्थानीय विधानसभा के कोटर और तेंदुआ खुर्द की सड़कों की तरफ ध्यान नहीं गया।जिसको लेकर आज बुधवार दोपहर समय लगभग 01:00 के आसपास मीडिया से रूबरू होते हुए ग्रामीणों में स्थानिय विधायक के प्रति गहरा आक्रोश दिखाई दिया।।