कोरांव क्षेत्र में आजादी के कई दशक बीतने के बाद विकास का बड़े-2 दावा करने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ जिम्मेदारों का स्थानीय विधानसभा के कोटर और तेंदुआ खुर्द की सड़कों की तरफ ध्यान नहीं गया।जिसको लेकर आज बुधवार दोपहर समय लगभग 01:00 के आसपास मीडिया से रूबरू होते हुए ग्रामीणों में स्थानिय विधायक के प्रति गहरा आक्रोश दिखाई दिया।।