नाथनगर: रहमतबाग में बीबी रोकैय्या की मौत का मामला: तीन महीने बाद भी सुराग नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बढ़ी मुश्किलें
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व मिली बीबी रोकैय्या की संदिग्ध मौत की गुत्थी आज भी जस की तस है। 22 अगस्त की शाम रहमतबाग कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में हाथ–पैर बंधे अवस्था में मिले शव को लेकर पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।