पाटन: ग्राम चंद्रभान पिपरिया में मिली वृद्ध की लावारिस लाश की शिनाख्त हुई, मृतक जुआब जमुनिया का निवासी था
पाटन टी आई गोपेंद्र सिंह राजपूत ने बुधवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि ग्राम चंद्रभान पिपरिया में मंगलवार को 1 बुजुर्ग की लावारिस हालत में लाश मिली थी।जिसके बाद बुजुर्ग की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई थी। टी आई गोपेंद्र सिंह राजपूत को जुआब जमुनिया से फोन आया और उसके बाद परिजनों ने आकर पहचान की तो मृतक लेखराम चौधरी निकला,जो नर्मदा परिक्रमा पर निकला था।