सज्जनगढ़: इटाला में अवैध महूआ शराब परिवहन के मामले में एक आरोपी पकड़ा गया
सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने अवैध महुआ शराब परिवहन करने के मामले को लेकर आरोपी पूरा लाल पिता नाथू जाती हाड़ा निवासी इटाला के खिलाफ कार्रवाई की है। सज्जनगढ़ थाना के एएसआई नानी पारगी ने आज शनिवार रात 9:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि लगातार अवैध शराब परिवहन की शिकायत आ रही थी जिस पर आरोपी भूरा लाल के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 16 /54 उनके तहत कार्रवाई की गई है औ