संभल: संभल के हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में लूट के 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट के रुपए, शस्त्र और कार बरामद
संभल के हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़। पुलिस जब चेकिंग अभियान चला रही थी उस वक्त पुलिस ने संदिग्ध होने पर रोका। संभल सीओ आलोक भाटी ने बताया कि इसने जो कुछ दिन पहले लूट हुई थी उसका जुर्म कबूला। पुलिस ने बताया कि उनके पास से लूट के रुपए अवैध शस्त्र और एक कार बरामद हुई।