लूनी–रिछा आलोट के मध्य मंगलवार बुधवार कि दरमियानी रात पौने तीन बजे काफ़ी दिन पुराना क्षत विक्षत शव मिला जिसकी गर्दन घड से अलग थी जोकि कंकाल के रूप मे मिली वही निचे कि बॉडी भी क्षत विक्षत थी जिसकी सूचना दीपक पिता रमेश अयोध्या बस्ती प्रमिलागंज आलोट द्वारा पुलिस को दी गई,मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे मे ले पंचनामा कार्रवाई की।शव पुराना होने से पहचान नहीं हो सकी।