नरवल: नरवल थाना क्षेत्र के करबिगवां गांव में एक नवविवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला, शादी के लिए परिवार के खिलाफ गई थी
नरवल थाना क्षेत्र के करबिगवां गांव में एक नवविवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। सास और ननद खेत पर काम करने गई थीं।राजेश के मुताबिक गुरुवार दोपहर 3 बजे ई-रिक्शा लेकर सरसौल गया था। उसने अंजलि को कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जब वो घर पहुंचा तो अंजलि पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। मृतका ने परिवार के खिलाफ जा कर शादी की थी।