मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत देवरी में आज दिन शनिवार को देवरी में किसान जन आंदोलन यात्रा का घर घर स्वागत किया किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री ठा रणजीत सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में ये यात्रा निकाली गई जिसका सीधा संदेश किसानों के समर्थन में यह यात्रा बताई गई किसान जो परेशान हो रहा है उसको लेकर एक सूट करने के लिए यात्रा का मकसद।