दतिया नगर: चूनगर फाटक शिवनगर कॉलोनी के नागरिक बिजली, पानी और सड़क जैसी सुविधाओं के लिए परेशान
नगर के चुनार फाटक शिवनगर कॉलोनी में निवासरथ सैकड़ो परिवारों को 10 साल से बिजली पानी और सड़क की सुविधा के लिए परेशान होना पड़ रहा है । 10 साल पूर्व यह कॉलोनी बसाई गई थी लेकिन यहां अभी तक ना तो सड़क बनी है और ना ही लोगों को बिजली की सुविधा मुहैया कराई गई है इसके साथ ही पानी की भी काफी समस्या है । प्रशासन से मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई है.