पन्ना: पटौरी गांव: भैंस हांकने पर विवाद, युवक ने दंपत्ति पर लाठियां बरसाईं, पत्नी का सिर फोड़ा
Panna, Panna | Oct 10, 2025 पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटौरी गांव में शुक्रवार को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भैंसों को हांकने की बात पर एक युवक ने किसान दंपत्ति की बेरहमी से लाठी से पिटाई कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि मोहन ने हाथ में लिए डंडे से किसान पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जब पत्नी बाहर आई तो उसने उस पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिए।