लिधौरा: बीरऊ गांव में राजश्री गुटखा नहीं मिलने पर चाचा-भतीजे में विवाद, लाठी-डंडे से मारपीट, दो पर केस दर्ज
बीरऊ गांव में उधार में राजश्री गुटखा नहीं मिलने पर चाचा भतीजे में विवाद, लाठी डंडे से मारपीट, दो पर केस दर्ज। दिगौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीरऊ में एक किराना दुकानदार ने अपने भतीजे को उधार में राजश्री गुटखा नहीं दिया, तो दोनों में विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष के युवक के साथ दो लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर दी।