ओट: औट मंडी-कुल्लू मार्ग पर 9 मील स्लाइडिंग पॉइंट के पास जीप पलटी, गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ
Aut, Mandi | Oct 12, 2025 मंडी-कुल्लू मार्ग पर 9 मील स्लाइडिंग पॉइंट के पास जीप पलटी, गनीमत यह रही कि नहीं हुआ है कोई जानी नुक्सान नही हुआ है। स्लाइडिंग पॉइंट के पास दलदल होने के कारण जीप अचानक पलट गई । गाड़ी में ड्राइवर सवार था जो सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना के बाद सफक ओर जाम की स्थिति बन गयी।