बासौदा के पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडी में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। समारोह में विशेष रूप से श्री रामचरितमानस के प्रसंगों जैसे 'सीता हरण' और 'शबरी के झूठे बेर' के मार्मिक मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा।