राजस्थान मे भाजपा कि भजनलाल सरकार के 2 वर्ष पुर्ण होने पर योजनाओं के प्रचार - प्रसार को लेकर गांव- गांव रथ निकाला जा रहा है। सोमवार शाम 4बजे मिली जानकारी अनुसार बांसवाड़ा जिले मे भी रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत पहुंच रहा है। मंडेलापाड़ा मे रथ पहुंचने पर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओ ने रथ का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को योजनाओं कि जानकारी दी गई।