टोंक DST द्वारा टीम द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अवैध हथियारों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के क्रम में निवाई सदर थाना क्षेत्र में देर रात मुंडिया कट के पास मोहिद खान पुत्र श्री रुस्तम खान उम्र 25 साल निवासी खिड़की जाति मुस्लिम बंजारा पुलिस थाना बरौनी जिला टोंक को एक अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस तथा एक अतिरिक्त मैगजीन के गिरफ्तार। अनुसंधान जारी