सूरतगढ़: भगवानगढ़ धानमंडी के पास कार को तेजी और लापरवाही से चलाकर टक्कर मारने का आरोप, थाना में कराया केस दर्ज
सूरतगढ़ के सदर पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने कार चालक पर दुर्घटनाकारित करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से शनिवार रात इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि इसे लेकर 65 एलएलपी निवासी व्यक्ति ने परिवाद दिया है। जिसमें NH-62 पर भगवानगढ़ धानमंडी के पास एक स्विफ्ट कार चालक पर अपने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है।