बरकागाँव: बड़कागांव पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध बालू से लदा एक हाईवा ज़ब्त, मामला दर्ज
बड़कागांव पुलिस तथा माइनिंग विभाग का संयुक्त कार्रवाई, अवैध बालू लदा एक हाईवा ज़ब्त, मामला दर्ज बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता तथा हजारीबाग माइनिंग इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सोरेन के संयुक्त कार्रवाई में 14 माइल से सोमवार सुबह 6.15 बजे अवैध बालू लदा एक हाईवा (गाड़ी संख्या जेएच 02 एआर 9397) को जब्त कर बड़कागांव थाना परिसर लड़ कर कारवाई किया जा रहा है।