हरनौत: प्रखंड कार्यालय परिसर में नाजिर ने मृतक के आश्रितों को ₹20 हजार का चेक दिया
हरनौत प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार की दोपहर 3 बजे प्रखंड कार्यालय के नाजिर अनिल कुमार ने आश्रितों को 20 हजार रुपए का चेक दिया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के नेहुसा पंचायत के तिरा गांव के निवासी रणधीर यादव के 15 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार का खरुआरा गांव के छठ घाट के पास धोवा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गया था।