बिजौलिया: तिलस्वां गांव में महिला के साथ मारपीट कर गहने छीने गए
तिलस्वां गांव में बच्चों के झगड़े के बाद एक महिला से मारपीट कर गहने छीनने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रार्थीया फोरी बाई पत्नी स्व. गोपाल अहीर ने रिपोर्ट दी कि 3 नवंबर की सुबह बेटी गोरी के झगड़े के बाद आरोपी लादु अहीर, मुकेश, राधा, सुंदर और नानी बाई ने उसके साथ मारपीट की, बाल पकड़कर घसीटा और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।