प्रतापगढ़: श्रद्धा, उल्लास और सुरक्षा के साथ शुरू हुआ अम्बा माता मेला, भक्तों की उमड़ी भीड़, प्रशासन रहा सतर्क
प्रतापगढ़। अंबा माता मंदिर परिसर में बुधवार को वार्षिक अम्बा माता मेले का शुभारंभ धार्मिक विधि-विधान और मंगलाचरण के साथ हुआ। परंपरा, श्रद्धा और भक्ति भाव से सराबोर इस मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और तोरण द्वारों से सजाया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।