खूंटी: बिरसा कॉलेज, खूंटी में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Khunti, Khunti | Nov 11, 2025 बिरसा कॉलेज खूंटी में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन।पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय झारखंड राज्य की भौगोलिक संरचना इतिहास,संस्कृति, परंपरा,नृत्य, कृषि प्रतीक तथा साहित्य से संबंधित था। प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।