उन्नाव: जुलेसे गौसिया का जुलूस न निकलने पर शहर के जामा मस्जिद में कई थानों की पुलिस और कई सर्किल के सीओ भी रहे मौजूद
Unnao, Unnao | Oct 4, 2025 आई लव मोहम्मद को लेकर बरेली में हुई हिंसा के बाद अब उन्नाव जनपद में जुलेसे गौसिया का जुलूस न निकलने पर उन्नाव पुलिस अलर्ट रही हैं,उन्नाव शहर की जामा मस्जिद में कई थानों की पुलिस और कई सर्किल के सीओ भी तैनात रहे हैं,जामा मस्जिद के आसपास बच्चे,युवक और बुजुर्ग व्यक्ति जुलेसे गौसिया का जुलूस देखनें के लिए आये थे लेकिन कमेटी टीम के द्वारा लोगों वापस घर भेज दिया