लालकुऑ: नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड ने विधायक बिष्ट से की मुलाकात, वर्षवार भर्ती और मूल निवासियों को प्राथमिकता देने की मांग की
उत्तराखंड नर्सिंग महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट से मुलाकात की। इस दौरान नर्सिंग अधिकारियों की वर्षवार भर्ती प्रक्रिया तथा उत्तराखंड के मूल निवासियों को प्राथमिकता देने के संबंध में विधायक को ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने मांग की है कि राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की नियमित भर्ती तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए।