मधेपुरा जिले के भतनी थाना क्षेत्र के टेंग राहा सिकयाहा पंचायत स्थित टेंग राहा वार्ड 8 में शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे महादलती बस्ती जाने वाले रास्ते को घेर कर बंद कर दिया जब रास्ते घेरने का विरोध करने पर हुए मारपीट की घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गया स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फनान में इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया ।